हमारे सोनखांब स्कूल में इस साल भारत का ७५ व स्वतंत्रता दिवस बच्चो और अभिभावकों के साथ मनाया गया। हमारे फेलोज ने इसके लिए विशेष कार्य किया। हम हर साल राष्ट्रीय त्यौहार बड़ी धूमधाम से मानते हैं, और इस साल भी बच्चे और बड़े से सभी लोगो ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इसमें विशेष बात यह रही की भारतीय सेना में कार्य कर चुके जवानो ने भी परिवार समेत अपनी उपस्थिति दर्शायी।
हमारे फेलोज विक्रांत, अस्मिता और कल्याणी ने उनके कार्यक्षेत्र के आसपास के भरवाड़ समुदाय के बेड़ो का शैक्षणिक सर्वे किया। जिस में बेड़े पर कुल जनसंख्या के साथ बच्चो की कुल संख्या और उनकी शिक्षा की स्थिति को समझा। साथ ही में उनकी जरुरत को देखते हुए हमारे भविष्य में नए बेड़े के काम को लेकर भी अवसर ढूंढे।
भरवाड़ समुदाय श्रीकृष्ण की आराधना करने वाला समुदाय है। बेड़े पर आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में हमारे फेलोज ने भाग लिया। बच्चो के साथ काम करने के साथ सभी अभिभावक एवं भरवाड़ समाज हमारे भागधारक है। और उनके संस्कृति को समज़ना हमारे काम का एक भाग है। हमारे फेलोज ने इस कार्यक्रम में भाग लिए और साथ ही समुदाय के साथ सम्बन्ध दृढ़ करने के प्रयास में कदम बढ़ाये।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हमारे फेलोज और बच्चो के प्रयास से स्कूल में दहीहंडी का आयोजन किया गया। विशेष रूप से बेड़े के सभी लोगो ने एक होकर इस आयोजन में मदत की। समुदाय में एकता और स्कूल के प्रति जुड़ाव या इस आयोजन के पीछे का उद्देश्य था।
यह आम सी लगने वाली तस्वीर कुछ खास है। यह तस्वीर एक बड़े बदलाव को दर्शाने वाली तस्वीर है जिसके लिए हम सभी निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हमारे अभिभावको ने पास की जिला परिषद स्कूल में जाकर अपने बच्चो की शिक्षा की स्थिति की जानकारी ली और स्कूल के शिक्षकों को उसके बारे में पूछा। इतने वर्षो में यह पहली बार है की माँ-बाप खुद जाकर अपने बच्चो के शिक्षा की जानकारी शिक्षक से ले रहे हैं। यह बदलाव हमारे फेलोज कर रहे प्रयासों का परिणाम है। और हमें विश्वास है की यह बदलाव हमें हमारे, या यूँ कहें की बच्चो के शिक्षा के प्रति अभिभावकों के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता करेगा।
UPAY और लर्निंग कंपॅनिअन्स के साँझा प्रयासों से चल रहे नागपुर के संत्रामार्केट स्थित स्कूल में InfoCepts इस सुचना प्रद्योगिकी (Information Technology) क्षेत्र की कंपनी की टीम ने भेट दी। हमारे दोनों फेलोज निशांत और निधि उस लर्निंग सेंटर में कार्यरत हैं। उन्होंने पूरी टीम को स्कूल के बारे में और खासकर उस समुदाय के बारे में बताया। InfoCepts की पूरी टीम ने बच्चो के साथ बातचीत की और स्थिति और उसके लिए हो रहे प्रयासों को समज़ने का प्रयास किया।
दिनांक ३० अगस्त २०२२ – पिपला (भदी) – बच्चों ने गणेश चतुर्थी के बहाने अपने अंदर की सर्जनशीलता को अभिव्यक्त किया।