एक बड़ी और विविध स्तर वाली चुनाव प्रक्रिया से जाने के बाद कुल 12 fellows का चयन किया गया। 1 जून 2022 को लगभग 1 महीने की कार्यशाला को प्रारंभ हुआ। इस कार्यशाला में fellows को शिक्षा की नई पद्धतियाँ, तथा अगले 2 साल के लिए उन्हें तैयार करने वाली बहुत सी चीजों से उन्हें अवगत कराया गया।
Read more
कार्यशाला के दौरान लर्निग कंपॅनिअन्स के सहयोगी और शुभचिंतकों के साथ हमारे नए Fellows ने मुलाकात की गई।
सभी मेहमानों ने अपने काम के बारे में अनुभव साँझा किये। साथ ही लर्निग कंपॅनिअन्स के काम के बारे में वह क्या सोचते हैं यह बताया। हमारे fellows ने भी उनके काम के बारे में उनसे कुछ रोचक सवाल किए।
Read more
९ जून २०२२ – हमारे नए fellows ने पहली बार भरवाड़ समाज और लोगों को समझने के लिए सभी से मुलाकात की।
हमारे नए fellows ने भरवाड़ समाज में जाकर पहली बार उस माहौल को समझा। साथ ही भरवाड समाज और संस्कृति में रहकर उसका अनुभव किया जिसमें उन्हें आगे चलकर काम करना है।
Read more
हमारे नए fellows ने बार हमारे स्कूल के बच्चो से मुलाकात की।
भविष्य में जिन बच्चों के साथ वह fellows काम करेंगे उनके बारे में जानना उनके लिए एक सुंदर अनुभव था। वैसे ही बच्चों के लिए भी उनको जानने का मौका मिला। Fellows ने हमारे बच्चों को पढ़ाया और हमारे काम को समझने की कोशिश की।
Read more
१३ जून २०२२ – आकांशा फाउंडेशन – हमारे नए cohort सहित पूरी टीम ने आकांशा फाउंडेशन ट्रेनिंग में हिस्सा लिया।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में पढ़ाने के नए तरीके के बारे में और आकांक्षा फाउंडेशन के बारे में जानने का मौका मिला।
Read more
१७ जून २०२२ – सोनखांब – हमारे भरवाड़ समाज के सोनखांब स्कूल के छात्र ने १० वी की परीक्षा पास की।
मुन्ना जोगराना यह भरवाड़ समाज के हमारे सोनखांब बेड़े का पहला ऐसा छात्र है जिसने १० की परीक्षा पास की है। यह हमारे और भरवाड़ समाज के लिए ख़ुशी की बात है।
Read more
१९ जून २०२२ – Reading Keeda – हमारी पूरी टीम ने रीडींग कीड़ा लाइब्रेरी को भेट दी।
डॉ.पल्लवी बापट और अदिति बैतूले द्वारा बच्चो को मनोरंजक किताबे पढ़ने को मिले इस मकसद से शुरू की गयी लाइब्रेरी को हमारी पूरी टीम ने भेट दी। इस भेट के दौरान लाइब्रेरी और किताबो के बारे में जानने का मौका मिला।
Read more
२० जून २०२२ – स्लम सॉकर संस्था – हमारी पूरी टीम की स्लम सॉकर संस्था को भेट।
हमारे नए cohort सहित पूरी टीम ने सॉकर संस्था को भेट दी, जो फुटबॉल के माध्यम से बच्चो की शिक्षा और सर्वांगीण विकास पर काम करती है।
Read more
२५ जून २०२२ – लर्निग कंपॅनिअन्स – लगभग १ महीने से चल रही हमारी कार्यशाला का समापन हुआ।
१ जून से हमारे नए cohort की कार्यशाला को प्रारम्भ हुआ। इस समापन कार्यक्रम में हमारे बोहोत से शुभचिंतक और समर्थक जिन्होंने हमारे काम को हमेशा सराहा है, उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में हमारे fellows ने महीने भर के कार्यशाला के दौरान के अनुभव और सीखी हुई बाते साँझा की।